Tuesday, June 20, 2017

सरकार ने शाहू महाराज स्कॉलरशिप (Maharashtra) योजना का दायरा बढ़ाया


20.06.2017,

सरकार ने शाहू महाराज स्कॉलरशिप (Maharashtra) योजना का दायरा बढ़ाया

आर्थिक रूप से कमजोर तबके के दिव्यांग छात्रों की पात्रता के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत नंबर की शर्त को भी शिथिल करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर कई छात्र चुनिंदा व्यावसायिक डिग्री कोर्स के लिए सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेते हैं, ऐसे छात्रों के लिए 10वीं परीक्षा में 60 प्रतिशत नंबर लाने की शर्त की बजाय संबंधित कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा।,

This Scholarship is implimented by Directorate of Technical Education, Maharashtra State.

1 comment: